पाकिस्तान के पूर्व टीम निदेशक मिकी आर्थर ने स्वीकार किया कि पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के दौरान अहमदाबाद में भारत के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान माहौल बेहद प्रतिकूल था और यह उनके कार्यकाल के सबसे कठिन क्षणों में से एक था. पाकिस्तान वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने में नाकाम रहा था, जिसके बाद आर्थर अपने पद से हट गए थे और उनकी जगह पूर्व ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज को टीम निदेशक नियुक्त किया गया.
आर्थर ने 'विजडन' से कहा, 'पाकिस्तान को किसी तरह का समर्थन नहीं मिल रहा था और यह बेहद मुश्किल था. पाकिस्तान की टीम अगर वास्तव में किसी चीज से प्रेरित होती है तो वह मैदानों और होटलों में मिलने वाला अविश्वसनीय समर्थन है.'
उन्होंने कहा, 'लेकिन यहां ऐसा कतई नहीं था और वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट में यह विशेषकर खिलाड़ियों के लिए काफी मुश्किल था. जैसी कि आप कल्पना कर सकते हैं अहमदाबाद में परिस्थितियां बेहद प्रतिकूल थीं. हमें इसकी उम्मीद थी और इसका क्रेडिट हमारे खिलाड़ियों को जाता है कि उन्होंने कभी इसको लेकर शिकायत नहीं की.' आर्थर ने कहा, 'उन्होंने अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया, लेकिन आखिर में प्रेरणा भी अपनी भूमिका निभाती है जबकि आपको कहीं से भी समर्थन नहीं मिल रहा हो.'
वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का अभियान मैदान के बाहर से जुड़े विवादों से भी घिरा रहा, जिसमें तत्कालीन कप्तान बाबर आजम की व्हाट्सएप पर की गई बातचीत लीक होना भी शामिल है. आर्थर ने हालांकि कहा कि टीम बाहर की बातों से कभी प्रभावित नहीं हुई. उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान को लेकर बाहर जितनी बातें की जा रही थीं, वह अविश्वसनीय थीं. आपको केवल अपना ट्विटर देखने की जरूरत थी, जिससे पता चल जाता है की टीम को लेकर बाहर कितनी बातें की जा रही हैं जबकि इनमें कुछ भी सच्चाई नहीं थी.'