वर्ल्ड कप में भारत से मिली हार को अभी तक नहीं भूले मिकी आर्थर, कहा- अहमदाबाद का माहौल अलग ही था

Updated : Jan 13, 2024 18:00
|
PTI

पाकिस्तान के पूर्व टीम निदेशक मिकी आर्थर ने स्वीकार किया कि पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के दौरान अहमदाबाद में भारत के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान माहौल बेहद प्रतिकूल था और यह उनके कार्यकाल के सबसे कठिन क्षणों में से एक था. पाकिस्तान वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने में नाकाम रहा था, जिसके बाद आर्थर अपने पद से हट गए थे और उनकी जगह पूर्व ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज को टीम निदेशक नियुक्त किया गया.

IND vs ENG: भारतीय टेस्ट स्क्वॉड से कटा Ishan Kishan का पत्ता, JSCA का दावा- 'हमसे संपर्क नहीं किया है..'

आर्थर ने 'विजडन' से कहा, 'पाकिस्तान को किसी तरह का समर्थन नहीं मिल रहा था और यह बेहद मुश्किल था. पाकिस्तान की टीम अगर वास्तव में किसी चीज से प्रेरित होती है तो वह मैदानों और होटलों में मिलने वाला अविश्वसनीय समर्थन है.'

उन्होंने कहा, 'लेकिन यहां ऐसा कतई नहीं था और वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट में यह विशेषकर खिलाड़ियों के लिए काफी मुश्किल था. जैसी कि आप कल्पना कर सकते हैं अहमदाबाद में परिस्थितियां बेहद प्रतिकूल थीं. हमें इसकी उम्मीद थी और इसका क्रेडिट हमारे खिलाड़ियों को जाता है कि उन्होंने कभी इसको लेकर शिकायत नहीं की.' आर्थर ने कहा, 'उन्होंने अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया, लेकिन आखिर में प्रेरणा भी अपनी भूमिका निभाती है जबकि आपको कहीं से भी समर्थन नहीं मिल रहा हो.'

वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का अभियान मैदान के बाहर से जुड़े विवादों से भी घिरा रहा, जिसमें तत्कालीन कप्तान बाबर आजम की व्हाट्सएप पर की गई बातचीत लीक होना भी शामिल है. आर्थर ने हालांकि कहा कि टीम बाहर की बातों से कभी प्रभावित नहीं हुई. उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान को लेकर बाहर जितनी बातें की जा रही थीं, वह अविश्वसनीय थीं. आपको केवल अपना ट्विटर देखने की जरूरत थी, जिससे पता चल जाता है की टीम को लेकर बाहर कितनी बातें की जा रही हैं जबकि इनमें कुछ भी सच्चाई नहीं थी.'

mickey arthur

Recommended For You

editorji | खेल

क्या जसप्रीत बुमराह भी लेंगे टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास? तेज गेंदबाज ने खुद कर दिया क्लियर

editorji | खेल

हार्दिक तुम इसके हकदार हो... खलनायक से नायक तक का सफर, याद रखी जाएगी ऐसी वापसी

editorji | खेल

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का आठवां अजूबा, बोले- उन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दो

editorji | खेल

'15 साल में रोहित को इतना इमोशनल कभी नहीं देखा', विराट ने किया 'हिटमैन' को लेकर बड़ा खुलासा

editorji | भारत

Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान कई फैंस घायल! ये मंजर आपको हिलाकर रख देगा, Video