ऑस्ट्रेलिया के घरेलू क्रिकेट मैच में एक अजीबो-गरीब घटना सामने आई. दरअसल, गिनिंडेरा क्रिकेट क्लब और वेस्ट डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट क्लब के बीच खेले गए एक मैच के दौरान एक बल्लेबाज को नॉट आउट करार दिया गया जबकि गेंद मिडिल स्टंप पर लगी थी, लेकिन बेल्स नहीं गिरी थी.
इस फैसले को लेकर सोशल मीडिया पर लोग दो भागों में बंट गए हैं. बल्लेबाज को नॉटआउट MCC के नियम 29.1 के तहत दिया गया. जिसके अनुसार ‘खिलाड़ी को तब आउट माना जाता है जब स्टंप के ऊपर से कम से कम एक बेल निचे गिर जाए या एक स्टंप को जमीन से उखाड़ दिया जाए.’
जबकि इस घटना में ना ही बेल्स जमीन पर गिरी और ना ही स्टंप पूरी तरह से उखड़ा. ऐसे में अंपयार ने बल्लेबाज के पक्ष में फैसला सुनाते हुए नॉटआउट दिया. हालांकि, इस फैसले पर लोगों की अलग-अलग राय है. जहां कुछ लोग बल्लेबाज को नॉटआउट दिए जाने वाले फैसले को ही बता रहे हैं. वहीं कुछ अंपायर के इस फैसले को लेकर आलोचना भी कर रहे हैं.
BCCI नहीं करना चाहता पिंक बॉल टेस्ट मैच का आयोजन, Jay Shah ने बताया इसकी बड़ी वजह
वहीं, क्रिकेट एसीटी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफोर्म X पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'ऐसी चीज जो आप रोज नहीं देखते है... गिनिंडेरा वर्सेस वेस्ट मैच में हुई ये घटना हमारे लिए एक्सप्लेन करिए। क्रिकेट फैंस यह संभव कैसे हैं? फिजिक्स?च्विंगम? या बारिश में गिल्ली फूल गई?'