ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन (Mitchell Johnson) ने टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाली सीरीज में शामिल किए जाने को लेकर नाराजगी जताई है.
जॉनसन ने 'The West Australian' पर एक कॉलम में लिखा है कि, "साल 2018 में बॉल टेंपरिंग की घटना को अंजाम देने और उसके बाद 1 साल का बैन झेलने के बाद डेविड वॉर्नर हीरो जैसी विदाई डिजर्व नहीं करते हैं. उन्हें ऐसी विदाई नहीं मिलनी चाहिए."
मिचेल जॉनसन ने लिखा है कि, "जैसा कि हम डेविड वार्नर की विदाई सीरीज की तैयारी कर रहे हैं, क्या कोई मुझे बता सकता है कि ऐसा क्यों हम कर रहे हैं? क्यों एक स्ट्रगल टेस्ट सलामी बल्लेबाज को अपनी रिटारमेंट की तारीख खुद घोषित करनी पड़ रही है और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट इतिहास के सबसे बड़े घोटालों में से एक में शामिल रहने वाले खिलाड़ी को हीरो की तरह विदाई की ज़रूरत क्यों है?" “अब जिस तरह से वॉर्नर विदाई ले रहे हैं वह उसी तरह का अहंकार. इससे हमारे देश अनादर हो रहा है. फैंस वार्नर के लिए क्या लाएंगे?”
वर्ल्डकप 2023 का फाइनल टीम इंडिया क्यों हारी? राहुल द्रविड़ ने दिया जवाब
जॉनसन ने आगे लिखा, "हालांकि वार्नर सैंडपेपरगेट में अकेले नहीं थे, वह उस समय टीम के एक सीनियर सदस्य थे और ऐसे व्यक्ति थे जो 'नेतृत्व' करने के रूप में भी जाने जाते थे. उनके करियर में एक बड़ा दाग है. इसके बाद भी उसे ऐसी विदाई मिलेगी, यह सोचकर मैं हैरान हूं." वार्नर को लेकर जॉनसन द्वारा उठाए गए इन सवालों ने सभी को हैरान कर दिया है. जॉनसन की इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस के तरह-तरह के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं.