ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप की ट्रॉफी पर पैर रखने और हाथों में बीयर लेकर फोटो खिंचवाने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मिचेल मार्श की जमकर आलोचना हुई थी. सोशल मीडिया यूजर्स के साथ-साथ भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने भी मार्श की इस फोटो पर नाराजगी जताई थी.
वहीं इस फोटो पर हुए बवाल के 11 दिन बाद मार्श ने इस घटना पर चुप्पी तोड़ी है. मार्श ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया से कहा, 'जाहिर तौर पर उस तस्वीर में किसी के अपमान का इरादा नहीं था. मैंने इस बारे में ज्यादा नहीं सोचा है. मैंने सोशल मीडिया पर ज्यादा नहीं देखा है. भले ही हर कोई मुझसे कहता है कि यह चल रहा है, लेकिन इसमें कुछ भी नहीं था.'
बता दें कि मार्श की इस फोटो पर फैंस ने उन्हें जमकर लताड़ लगाई थी. वर्ल्ड कप से अगले दिन इस घटना को लेकर मार्श सोशल मीडिया पर ट्रेंड भी हुए थे. फैंस के साथ शमी ने भी इस फोटो को भावनाएं आहत करने वाली बात बताते हुए कहा था कि इस चीज ने मुझे बिल्कुल भी खुश नहीं किया.