ऑस्ट्रेलिया का बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को घर ले जाने का सपना लगातार दो करारी हार के बाद टूट चुका है. बचे हुए दो टेस्ट मैचों को जीतकर कंगारू टीम सीरीज को अब हर हाल में ड्रॉ करना चाहेगी. इस बीच, तीसरे टेस्ट के आगाज से पहले मेहमान टीम के लिए एकसाथ दो अच्छी खबर सामने आई है.
टीम के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और युवा ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन बचे हुए दो टेस्ट में खेलने के लिए फिट हो गए हैं.
स्टार्क और ग्रीन अपनी उंगली की इंजरी से उबर चुके हैं और वह इंदौर में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में मैदान पर उतरेंगे. दोनों कंगारू प्लेयर को यह चोट साउथ अफ्रीका सीरीज के दौरान लगी थी.