बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आगाज टीम इंडिया के लिए शानदार रहा है. पहले टेस्ट में रोहित एंड कंपनी की पिक्चर सुपरहिट रही थी और जीत का सेहरा सजा था स्पिनर्स के सिर.
रोहित की पलटन ने लिखा नया इतिहास, वनडे और टी-20 के बाद टेस्ट क्रिकेट में भी नंबर वन बनी टीम इंडिया
गेंदबाजों ने जीत की कहानी लिखी थी, तो बल्लेबाजों को ज्यादा मशक्कत करने की जरूरत नहीं पड़ी थी. हालांकि, दूसरे टेस्ट में भारतीय बैट्समैनों की अग्नि परीक्षा होने वाली है, क्योंकि कंगारू तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क वापसी के लिए तैयार हैं.
स्टार्क का कहना है कि वह खुद को सिलेक्शन के लिए उपलब्ध रखने के लिए सबकुछ करेंगे.स्टार्क दिल्ली पहुंच चुके हैं, लेकिन वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे या नहीं इस पर आखिरी फैसला ऑस्ट्रेलिया की टीम मैनेजमेंट और मेडिकल टीम लेगी. स्टार्क को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दिसंबर में उंगली में चोट लगी थी और वह पहले टेस्ट में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं रहे थे.