ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने 12 और 13 फरवरी को आईपीएल 2022 के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन में अपना नाम नहीं दिया है. स्टार्क ने शुरुआत में दिलचस्पी दिखाई थी और माना जा रहा था कि उनके नाम पर जमकर बोली लगती नजर आएगी. कंगारू गेंदबाज ने ऑक्शन से पीछे हटने के फैसले की असली वजह का खुलासा किया है.
स्टार्क ने कहा कि वह ऑक्शन में शामिल होने से महज एक क्लिक दूर थे, लेकिन वह 22 हफ्ते तक बायो-बबल में नहीं रहना चाहते थे. स्टार्क के अनुसार उन्होंने यह फैसला अपनी फैमिली के साथ ज्यादा समय बिताने को ध्यान में रखते हुए लिया. इंडियन प्रीमियर लीग में स्टार्क अबतक सिर्फ दो सीजन खेले हैं और उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से 34 विकेट निकाले हैं.