मिताली राज (Mithali Raj Retirement) ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. मिताली ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस बात की जानकारी दी है. मिताली ने लिखा कि हर इवेंट ने उनको कुछ अलग सिखाया और उनकी लाइफ के पिछले 23 साल चैलेंजिंग और बेहद शानदार रहे. उन्होंने आगे लिखा कि मुझे लगता है कि यह रिटायरमेंट लेना का सही समय है, क्योंकि टीम इस समय सही खिलाड़ियों के हाथों में है और भारतीय क्रिकेट का भविष्य उज्जवल है.
मिताली राज ने साल 1999 में इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था और वह 10 हजार रन बनाने वाली भारत की पहली और दुनिया की दूसरी महिला बल्लेबाज रहीं. मिताली की कप्तानी में टीम इंडिया ने दो दफा वर्ल्ड कप के फाइनल तक का सफर भी तय किया. मिताली ने वनडे क्रिकेट में खेले 232 मैचों के दौरान 7,805 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 7 शतक और 64 बार फिफ्टी जड़ी. टी-20 फॉर्मेट में भारत की पूर्व कप्तान ने 89 मैचों में 2,364 रन जड़े. वहीं, टेस्ट क्रिकेट में मिताली ने 12 मैचों की 19 पारियों में 699 रन कूटे.