पंजाब के क्रिकेटर अभिषेक शर्मा इन दिनों सुर्खियों में हैं. उनकी चर्चा सूरत की मॉडल तानिया सिंह की आत्महत्या को लेकर हो रही है. पुलिस ने पुष्टि की है कि पंजाब का क्रिकेटर मॉडल के संपर्क में था और वे जल्द ही उन्हें नोटिस भेजने पर विचार कर रहे हैं.
फिर हार्दिक पांड्या के साथ ट्रेनिंग करते नजर आए ईशान किशन, वीडियो वायरल
शुरुआती जांच से पता चला कि दोनों दोस्त थे और मॉडल ने उसे व्हाट्सएप पर एक मैसेज भेजा था जिसका जवाब नहीं दिया गया था. इस मामले पर सहायक पुलिस आयुक्त वीआर मल्होत्रा ने कहा, 'हमें अब तक इतना ही पता चला है कि अभिषेक की मृतक मॉडल से दोस्ती थी. आगे की जांच में ज्यादा जानकारी पता चलेगी.'
वेसू पुलिस स्टेशन में मॉडल की अचानक मौत का मामला दर्ज किया गया और आगे की जांच जारी है. वेसू पुलिस ने अब तक मृतक तानिया के परिवार, रिश्तेदारों और दोस्तों से बयान भी लिए हैं.
बता दें कि फिलहाल अभिषेक पंजाब की टीम से रणजी ट्रॉफी खेल रहे हैं. अभिषेक 2019 से सनराइजर्स हैदराबाद टीम का अहम हिस्सा हैं और अब तक 44 मैच खेल चुके हैं.