इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी मोइन अली को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 16 जून से एजबेस्टन में शुरू होने वाले पहले दो एशेज मैचों के लिए टेस्ट टीम में शामिल किया गया है.
मोईन जैक लीच की जगह लेंगे, जिन्हें लोअर बैक के स्ट्रेस फ्रैक्चर के कारण टीम से बाहर होना पड़ा. उन्हें पूरी पांच मैचों की एशेज सीरीज से बाहर कर दिया गया है.
64 टेस्ट मैच खेलने के बाद मोईन टीम में अपना अनुभव लेकर आएंगे. उन्होंने टेस्ट मैचों में 2914 रन बनाए हैं और 195 विकेट लिए हैं.
35 वर्षीय मोईन इससे पहले 2021 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके थे. हालांकि, उन्होंने इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स, हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम और इंग्लैंड मेन्स क्रिकेट के प्रबंध निदेशक रॉब की के साथ विचार-विमर्श के बाद अपने फैसले से यू टर्न लिया है.