भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन विराट कोहली के सपोर्ट में उतरे हैं. अजहरुदीन ने उम्मीद जताई है कि कोहली का बल्ला इंग्लैंड की धरती पर जमकर बोलेगा और वह अपनी फॉर्म को हासिल करने में सफल रहेंगे.
अजहरुद्दीन ने कहा कि कोहली अगर 50 रन भी बनाते हैं तो ऐसा लगता है कि वह फेल हो गए हैं. पूर्व कप्तान के अनुसार बेस्ट से बेस्ट बल्लेबाज का भी करियर के दौरान खराब दौर आता है. उन्होंने कहा कि विराट लंबे समय से क्रिकेट खेल रहे हैं और अब जाकर उनको ब्रेक मिला है और मुझे उम्मीद है कि वह इंग्लैंड में अपनी फॉर्म को हासिल करने में सफल रहेंगे.
अजहरुद्दीन के मुताबिक कोहली की टेक्निक में कोई खराबी नहीं है और वह महज एक बड़ी पारी से दूर हैं, जिसके बाद वह एक अलग खिलाड़ी नजर आएंगे. कोहली को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए आराम दिया गया है. विराट का प्रदर्शन आईपीएल 2022 में उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा था और वह 16 मैचों में 341 रन ही बना सके थे. विराट तीन दफा गोल्डन डक भी पवेलियन लौटे थे.