केएल राहुल इस समय खराब दौर से गुजर रहे हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में पिछले एक साल में उनकी फॉर्म में जमकर गिरावट देखने को मिली है. इस बीच, भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने राहुल की सबसे बड़ी कमजोरी को उजागर किया है.
अजहरुद्दीन के अनुसार, निरंतरता राहुल की इन दिनों सबसे बड़ी समस्या रही है. 'पीटीआई' के साथ बातचीत करते हुए पूर्व कप्तान ने कहा कि उन्हें लगता है कि टीम में मौजूद कोच राहुल की समस्या को दूर कर सकते हैं. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि राहुल कई तरीकों से आउट हो रहे हैं. सबसे पहली बात यह कि वह जिन गेंदों पर आउट हो रहे हैं वह अच्छी गेंदें नहीं हैं. खराब शॉट सिलेक्शन उनको दिक्कत दे रहा है.'
राहुल ने श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में 29 गेंदों पर 39 रनों की पारी खेली थी, लेकिन वह बेहद खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा बैठे थे.