पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद हफीज को पाक क्रिकेट टीम का निदेशक नियुक्त किया गया है जिसपर उन्होंने खुशी जताई है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के वर्ल्ड कप के लीग चरण से बाहर होने के बाद हफीज को अब टीम को नया स्वरूप देने की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
हफीज ने पीसीबी के बयान में कहा, 'पाकिस्तान क्रिकेट टीम के निदेशक की भूमिका पाकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं और अपने काम को लेकर उत्साहित हूं. मुझ पर भरोसा करने और मुझे ये चुनौती पूर्ण जिम्मेदारी सौंपने के लिए मैं पीसीबी का आभार व्यक्त करता हूं.'
उन्होंने आगे कहा, 'मैं टीम की सफलता में योगदान देने के लिए कोचिंग स्टाफ और खिलाड़ियों के साथ मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध हूं. मिलकर काम करने से हम अच्छे परिणाम हासिल कर सकते हैं.'
बता दें कि ये पहला अवसर है जब उन्हें पाकिस्तान टीम का निदेशक नियुक्त किया गया है. हफीज को टीम निदेशक नियुक्त करने के अलावा पीसीबी ने बुधवार को शान मसूद को टेस्ट टीम का नया कप्तान और शाहीन शाह अफरीदी को टी20 टीम का कप्तान नियुक्त किया था. इससे पहले बाबर आजम ने तीनों प्रारूप के कप्तान पद से इस्तीफा दे दिया था.