टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल चोट के कारण मौजूदा एशिया कप 2023 में भारत के पहले दो मैचों से बाहर हो गए हैं. चोटिल केएल राहुल को टीम में शामिल करने को लेकर सवाल उठने लगे हैं. इस बीच पूर्व भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने केएल राहुल के टीम में सिलेक्शन को लेकर बड़ी बात कही है.
मोहम्मद कैफ ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत के दौरान कहा, 'इसका मतलब है कि केएल राहुल की चोट बढ़ सकती है. अगर वो अभी अनफिट है तो इसकी कोई गारंटी नहीं है कि वो दो मैचों के बाद फिट हो जाएंगे. भारतीय फैंस के लिए ये खबर अच्छी नहीं है क्योंकि राहुल वनडे में नंबर 5 पर काफी अच्छा खेलते हैं. उनके आंकड़े बहुत अच्छे हैं.'
Asia Cup 2023: 'हर भूमिका के लिए तैयार', पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले Mohammed Shami ने भरी हुंकार
बता दें कि केएल राहुल वनडे क्रिकेट में पांचवें नंबर पर अब तक 18 पारियां खेल चुके हैं. इस नंबर पर खेलते हुए राहुल ने 53.00 की शानदार औसत से 742 रन बनाए हैं. इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट भी 99.33 की रही है.