भारत के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ का कहना है कि पहले टेस्ट में नियमित कप्तान रोहित शर्मा के ना होना हेड कोच राहुल द्रविड़ के लिए बड़ी राहत होगी.सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के साथ बातचीत करते हुए कैफ ने कहा कि अगर रोहित होते तो टीम मैनेजमेंट को दो सलामी बल्लेबाज चुनने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ती.
कैफ ने आगे कहा,'अगर रोहित होते तो टॉप टू बल्लेबाजों को चुनने में परेशानी आती, क्योंकि शुभमन गिल और केएल राहुल भी यहां मौजूद हैं. अब रोहित शर्मा नहीं हैं, तो सब सही है. गिल और राहुल पहले टेस्ट में ओपनिंग करेंगे, नंबर तीन पर पुजारा, नंबर चार पर कोहली, पांच पर श्रेयस अय्यर और छठे नंबर पर ऋषभ पंत खेल सकेंगे.उसके साथ ही अश्विन के साथ पांच गेंदबाज खेल सकेंगे.रोहित के ना होने से द्रविड़ के लिए सिलेक्शन आसान हो जाएगा.'
बता दें कि रोहित वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे और उसकी वजह से उनको आखिरी वनडे और पहले टेस्ट से बाहर होना पड़ा है. रोहित की जगह पर अभिमन्यु ईश्वरन को टीम में शामिल किया गया है.