टीम इंडिया के सपोर्ट में उतरे पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ, बोले- सिर्फ दो हार से टीम को जज ना करें

Updated : Aug 08, 2023 11:16
|
PTI

भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने कहा कि भारतीय टीम इस साल घरेलू मैदान पर वर्ल्ड कप जीतने की क्षमता रखती है और उसका आकलन वेस्टइंडीज में दो टी-20 मैच में मिली हार के आधार पर नहीं किया जाना चाहिए.

वर्ल्ड कप 2023 से पहले रोहित शर्मा ने भरी हुंकार, जताया 12 साल बाद खिताब जीतने का भरोसा

भारत वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज और वनडे सीरीज जीतने के बाद पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 0-2 से पीछे है. ऐसा होने के बाद घरेलू सरजमीं पर वनडे वर्ल्ड कप से पहले टीम की तैयारियों की आलोचना हो रही है. हालांकि कैफ ने एक समारोह में कहा कि वर्ल्ड कप में भारत के खराब प्रदर्शन की आशंकाएं निराधार हैं.

उन्होंने हालांकि संकेत दिया कि मेजबान टीम के खिताबी सूखे को खत्म करने के लिए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को पूरी तरह से फिट होना होगा. कैफ ने कहा, 'भारत सिर्फ दो टी-20 मैच हारा है इसलिए हमें ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है. मैं दो हार के बाद काफी नेगेटिव रिएक्शंस देख रहा हूं. लेकिन मैं सिर्फ इतना कहूंगा कि हमारी टीम बेहद प्रतिस्पर्धी है.' 

कैफ ने कहा, 'बुमराह का बाहर होना सबसे बड़ा कारक है. अगर वह पूरी तरह से उबर जाता है. एक पहलू पूरी तरह से उबरना और दूसरा पहलू मैच फिटनेस हासिल करना है. अगर वह फिटनेस हासिल कर लेता है, तो यह टीम इंडिया के लिए बड़ा फायदा होगा. अगर बुमराह पूरी तरह से फिट है तो हमारे पास घरेलू मैदान पर वर्ल्ड कप जीतने का अच्छा मौका होगा.'

कमर की सर्जरी के बाद लगभग एक साल तक बाहर रहने के बाद बुमराह आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के दौरान वापसी करेंगे और कैफ ने उस समय के दौरान प्रमुख टूर्नामेंट में भारत की लगातार हार के लिए 29 साल के तेज गेंदबाज की अनुपस्थिति को जिम्मेदार ठहराया. कैफ ने कहा, 'बहुत से लोग चर्चा कर रहे हैं कि हेड कोच राहुल द्रविड़ के नेतृत्व में भारतीय टीम पिछले साल टी-20 एशिया कप, ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप, इंग्लैंड में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप हार गई.'

Team India

Recommended For You

editorji | खेल

क्या जसप्रीत बुमराह भी लेंगे टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास? तेज गेंदबाज ने खुद कर दिया क्लियर

editorji | खेल

हार्दिक तुम इसके हकदार हो... खलनायक से नायक तक का सफर, याद रखी जाएगी ऐसी वापसी

editorji | खेल

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का आठवां अजूबा, बोले- उन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दो

editorji | खेल

'15 साल में रोहित को इतना इमोशनल कभी नहीं देखा', विराट ने किया 'हिटमैन' को लेकर बड़ा खुलासा

editorji | भारत

Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान कई फैंस घायल! ये मंजर आपको हिलाकर रख देगा, Video