AUS vs PAK Test: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच मेलबर्न में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन पाकिस्तान इस मैच को 79 रनों से हार गया. हालांकि, इस हार के साथ ही पाक खिलाड़ी मोहम्मद रिजवान का विवादित तरह से आउट होना चर्चा में आ गया. दरअसल, इस दूसरी पारी के 61वें ओवर में कमिंस ने तीसरी गेंद पर रिजवान को बाउंस गेंद डाली, जिस पर रिजवान ने डक करना चाहा, लेकिन ये गेंद उनकी रिस्ट बैंड से लगकर विकेटकीपर के हाथों चली गई.
जिस पर अंपयार ने कोई फैसला नहीं सुनाया. लेकिन इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने DRS का इस्तेमाल किया और थर्ड अंपायर ने रिजवान को आउट दे दिया. आउट दिए जाने के बाद रिजवान अंपायर के इस फैसले से बिल्कुल भी खुश दिखाई नहीं दिए और इस दौरान वे गुस्से में भी नजर आए.
बता दें कि इस मैच में जीत दर्ज करने के साथ ही कंगारू टीम ने 3 मैचों की सीरीज पर अपना कब्जा भी जमाया. ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 317 रन का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में पाकिस्तानी टीम 237 रन पर ही सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से दूसरी पारी में पैट कमिंस ने 5 और मिचेल स्टार्क ने कुल 4 विकेट झटके. इन दोनों गेंदबाजों के आगे पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने पूरी तरह से घुटने टेक दिए.
IND vs SA: टीम इंडिया के लिए गुड न्यूज, साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरा टेस्ट खेल सकते हैं Ravindra Jadeja