पाकिस्तान के उपकप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान का इंडिया-पाकिस्तान क्रिकेट को लेकर बड़ा बयान सामने आया है. रिजवान ने कहा कि दोनों टीमों के खिलाड़ी एकसाथ क्रिकेट खेलना चाहते हैं, लेकिन राजनीतिक मामले प्लेयर्स के कंट्रोल में नहीं हैं.
इंग्लैंड की धरती पर बल्ले से दिखेगा Kohli का विराट शो, मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कर डाली बड़ी भविष्यवाणी
इससे पहले रिजवान ने भारत के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा की जमकर तारीफ की थी और कहा था कि वह भारतीय बैट्समैन की तरह एकाग्रता बनाना चाहते हैं. बता दें कि रिजवान और पुजारा काउंटी चैंपियनशिप में ससेक्स के लिए एकसाथ खेलते हैं. भारत और पाकिस्तान ने साल 2013 के बाद से लिमिनेट ओवर क्रिकेट में कोई भी बाइलेटरल सीरीज नहीं खेली है. हालांकि, दोनों टीमें वर्ल्ड कप और एशिया कप में एक दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरती हैं.