इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में मोहम्मद शमी ने जमकर कहर बरपाया और तीन बड़े विकेट अपने नाम किए. शमी ने बेन स्टोक्स को जीरो पर चलता किया, तो जोस बटलर और क्रेथ ओवरटन को भी पवेलियन की राह दिखाई. इस मुकाबले में बटलर को आउट करने के साथ ही शमी ने वनडे क्रिकेट में खास मुकाम हासिल किया.
शमी ने 50 ओवर के फॉर्मेट में 150 विकेट पूरे कर लिए हैं और उन्होंने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए महज 80 मुकाबले लिए. शमी इसके साथ ही भारत की तरफ से सबसे तेज 150 विकेट चटकाने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं.
फास्ट बॉलर ने इस मामले में अजीत आगरकर को पीछे छोड़ा है. आगरकर ने यह उपलब्धि 97 मैच खेलने के बाद हासिल की थी. शमी ने पहले वनडे में इंग्लिश टीम के खिलाफ 7 ओवर के स्पैल में 31 रन देकर 3 विकेट झटके और टीम इंडिया की जीत में अहम किरदार निभाया. भारत ने पहले वनडे में इंग्लैंड को 10 विकेट से रौंदते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है.