टीम इंडिया की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. बांग्लादेश के हाथों वनडे सीरीज गंवा चुकी भारतीय टीम के लिए अब एक और बुरी खबर सामने आई है. टीम के अनुभवी गेंदबाज मोहम्मद शमी वनडे के बाद अब टेस्ट सीरीज को भी मिस कर सकते हैं.
क्रिकबज की रिपोर्ट की मानें तो शमी अपने कंधे की चोट से अबतक पूरी तरह से नहीं उबर सके हैं. शमी कब तक कमबैक कर पाएंगे इसको लेकर भी अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है. शमी का टेस्ट सीरीज से बाहर होना भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका हो सकता है. चोट के चलते कप्तान रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा भी टेस्ट सीरीज को मिस कर सकते हैं.
खबर के अनुसार, शमी के रिप्लेसमेंट के तौर पर किसी भी प्लेयर के नाम का ऐलान शायद नहीं किया जाएगा. वनडे सीरीज में शमी को उमरान मलिक ने रिप्लेस किया था. हालांकि, जडेजा की जगह पर लेफ्ट आर्म स्पिनर सौरभ कुमार टीम से जल्द जुड़ सकते हैं. टेस्ट सीरीज का आगाज 14 दिसंबर से होना है.