धर्म को लेकर खिलाड़ियों पर निशाना साधने वालों को भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने करारा जवाब दिया है. शमी का कहना है कि इस तरह की सोच का कोई इलाज नहीं है और धर्म के आधार पर जो लोग प्लेयर्स को ट्रोल करते हैं वह असली फैन्स नहीं हैं.
Kohli या फिर Shreyas Iyer टी-20 में नंबर तीन पर कौन करे बल्लेबाजी? Gavaskar ने दिया जवाब
'इंडियन एक्सप्रेस' के शो पर बातचीत करते हुए शमी ने कहा कि अगर आप एक खिलाड़ी को हीरो मानते हैं और इस तरह का बर्ताव करते हैं तो आप भारतीय सपोर्टर नहीं हैं. शमी के अनुसार इन लोगों के कमेंट से किसी भी प्लेयर को दुखी नहीं होना चाहिए. भारतीय गेंदबाज ने कहा कि यह लोगों की मानसिकता को दिखाता है और इससे पता चलता है कि वह कितने कम पढ़े लिखे हैं.
गौरतलब है कि टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ खराब गेंदबाजी करने के बाद शमी को सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने धर्म के आधार पर जमकर ट्रोल किया था और उनको पाकिस्तानी तक बता दिया था.