अक्सर गेंद के साथ कई बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स को चकनाचूर करने वाले टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने नागपुर टेस्ट में बल्ले से नया इतिहास लिख डाला है. पहली पारी में शमी ने 37 रनों की बेशकीमती इनिंग के दौरान तीन गगनचुंबी छक्के जमाए और एक झटके में विराट कोहली, युवराज सिंह जैसे दिग्गज बल्लेबाजों को पीछे छोड़ दिया.
टेस्ट क्रिकेट के करियर में अब कोहली, युवराज, केएल राहुल, धवन और रवि शास्त्री से ज्यादा छक्के शमी ने लगा दिए हैं. शमी के नाम क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में 25 छक्के दर्ज हैं, जबकि विराट ने टेस्ट में 24, युवराज ने 21 और राहुल ने सिर्फ 17 सिक्स लगाए हैं.
शमी ने अक्षर के साथ मिलकर 9वें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी जमाई, जिसके बूते भारतीय टीम पहली पारी के आधार पर 223 रनों की बढ़त लेने में सफल रही.