एशिया कप के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है लेकिन पूर्व भारतीय क्रिकेटर कृष्णमाचारी श्रीकांत इस टीम से पूरी तरह संतुष्ट नहीं दिखाई दिए.
BCCI के पूर्व चयनकर्ता श्रीकांत ने स्टार स्पोर्ट्स के शो 'फॉलो द ब्लूस' में कहा कि अगर उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई होती तो उनकी टीम में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की जगह पक्की होती. उन्होंने इसका कारण बताते हुए कहा कि बुमराह की गैरमौजूदगी में चुनी गई टीम में सिर्फ एक मीडियम फास्ट बॉलर है और अगर उन्हें मौका मिलता तो वो रवि बिश्नोई की जगह मोहम्मद शमी को चुनते. इसके साथ ही उन्होंने दीपक हूड्डा के सेलेक्शन पर खुशी जाहिर की और उनकी काफी तारीफ की.
Asia cup 2022 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, चोट के चलते Bumrah बाहर, Kohli और Kl Rahul की टीम में वापसी
बता दें कि एशिया कप के लिए विराट कोहली और केएल राहुल की वापसी कराई गई है. 27 अगस्त से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए रोहित शर्मा टीम की अगुवाई करेंगे जबकि राहुल उपकप्तान की जिम्मेदारी निभाएंगे.