जसप्रीत बुमराह के टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर होने की रिपोर्ट्स ने भारतीय खेमे को टेंशन दे दी है. हालांकि, अभी तक इसका आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है और वह मेडिकल टीम की निगरानी में हैं. खबरों की मानें तो बुमराह के पीठ में समस्या है और वह कम से कम चार से छह महीने तक क्रिकेट फील्ड से दूर रहने वाले हैं.
T20 World Cup 2022 : कौन ले सकता है स्क्वाड में Bumrah की जगह? आंकड़ों से जानें कौन है कितना बेहतर?
बुमराह अगर फिट नहीं होते हैं तो उनके बैकअप के तौर पर मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक को ऑस्ट्रेलिया की फ्लाइट का टिकट मिल सकता है. स्पोर्ट्स स्टार की एक रिपोर्ट के अनुसार सिराज-उमरान पर्थ के लिए भारतीय टीम के साथ 6 अक्टूबर को फ्लाइट पकड़ने को तैयार हैं.
सिराज को बुमराह के रिप्लेसमेंट के तौर पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही टी-20 सीरीज में भी टीम में शामिल किया गया है. टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 16 अक्टूबर से होनी है और टीम इंडिया को अपना पहला प्रैक्टिस मैच 17 अक्टूबर को खेलना है. टूर्नामेंट में रोहित एंड कंपनी अपने अभियान का आगाज 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ करेगी.