नेपियर के मैदान पर मोहम्मद सिराज तीसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे. सिराज की आग उगलती गेंदों के आगे हर कीवी बल्लेबाज पानी मांगता नजर आया.
भारतीय तेज गेंदबाज ने अपने चार ओवर के स्पैल में महज 17 रन खर्च किए और चार बड़े विकेट अपनी झोली में डाले. सिराज का यह टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अबतक का बेस्ट स्पैल भी है.
सिराज ने टी-20 इंटरनेशनल में भारत की तरफ से कीवी टीम के खिलाफ दूसरा बेस्ट स्पैल फेंका. इस दौरान सिराज ने ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, सैंटनर और चैपमैन का विकेट अपने नाम किया.
सिराज को अर्शदीप का भी बढ़िया साथ मिला और बाएं हाथ के बॉलर ने चार विकेट झटकते हुए न्यूजीलैंड के बैटिंग ऑर्डर को तहस-नहस करने में अहम भूमिका निभाई. टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में यह पहला मौका है, जब भारत के दो गेंदबाजों ने एक ही मैच में चार-चार विकेट चटकाए हैं.