भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने कप्तान रोहित शर्मा की तारीफों के जमकर पुल बांधे हैं. सिराज ने कहा कि रोहित खिलाड़ियों की मानसिक स्थिति को बखूबी समझते हैं और हर मुश्किल परिस्थिति में उनके पास प्लान बी मौजूद होता है.
'न्यूज18 क्रिकेट नेक्स्ट' के साथ बातचीत करते हुए सिराज ने कहा कि कप्तान रोहित गेंदबाजों को बढ़िया प्रदर्शन करने के लिए मोटिवेट करते हैं और ऐसे कप्तान के साथ खेलना काफी खुशी की बात है जो आपको अच्छे से समझता है. सिराज ने कहा कि अभी इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले टेस्ट के लिए टाइम है और वह इस दौरान अपनी फिटनेस पर काम करेंगे.
गौरतलब है कि कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद दिसंबर में रोहित को लिमिनेट ओवर टीम का कैप्टन नियुक्त किया गया था. इसके बाद फरवरी 2022 में हिटमैन को टेस्ट टीम की कप्तानी भी सौंप दी गई थी. रोहित के फुल टाइम कैप्टन बनने के बाद से अबतक टीम इंडिया ने एक भी मैच में हार का सामना नहीं किया है.