Mohammed Shami on Arjun Award: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को 9 जनवरी को अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा. भारत की राष्ट्रपति शमी को अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित करेंगी. खेल मंत्रालय ने पिछली महीने ही राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2023 के लिए खिलाड़ियों के नामों का ऐलान किया था, जिसमे एक नाम मोहम्मद शमी का भी शामिल हैं. ऐसे में इस अवॉर्ड पर मोहम्मद शमी का पहला रिएक्शन सामने आया है.
मोहम्मद शमी ने अर्जुन अवार्ड के लिए उनका नाम नॉमिनेट किए जाने वाले सवाल पर न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा, 'ये अवॉर्ड एक सपना है, जिंदगी बीत जाती है और लोग ये अवॉर्ड नहीं जीत पाते. मुझे खुशी है कि मुझे इस पुरस्कार के लिए नॉमिनेट किया गया है.'
बता दें कि मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड कप 2023 में काफी शानदार गेंदबाजी की थी. शमी ने 7 मैचों में 5.26 की इकॉनमी के साथ कुल 24 विकेट चटकाएं थे. इतना ही नहीं, टूर्नामेंट के फाइनल में भारत के पहुंचने में भी शमी की शानदार गेंदबाजी का बहुत बड़ा योगदान था. इस वर्ल्ड के दौरान शमी ने अपनी कहर बरपाती गेंदों से विरोधी टीम के बल्लेबाजों के छक्के छुड़ाकर रख दिए थे. शमी ने इस टूर्नामेंट के दौरान कई बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम किए थे. जिसे देखते हुए खेल मंत्रालय की तरफ से उनके नाम की घोषणा की गई थी.
Mohammed Shami की चोट ने बढ़ाई टीम इंडिया की मुश्किलें, सूर्यकुमार यादव को लेकर भी आया अपडेट