IND VS ENG Test Series: 25 जनवरी से भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि टीम के तेज सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी टखने की चोट के कारण सीरीज के शुरूआती दो टेस्ट मैचों से बाहर रह सकते हैं.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, एक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के एक अधिकारी ने शमी की फिटनेस पर कहा, 'शमी ने अभी गेंदबाजी भी शुरू नहीं की है. उन्हें नेशनल क्रिकेट अकेडमी(NCA) जाकर अपनी फिटनेस साबित करनी होगी. इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों में उनका खेलना संदिग्ध लग रहा है.'
रिपोर्ट में शमी के अलावा सूर्यकुमार की चोट को लेकर भी अपडेट सामने आया है. जिसके अनुसार सूर्यकुमार यादव स्पोर्ट्स हर्निया सर्जरी से गुजरने के लिए तैयार हैं, ऐसे में उन्हें रिकवरी करने में करीब 8 से 9 सप्ताह का समय लगेगा. हालांकि, आईपीएल 2024 से पहले तक उनके फिट होने की संभावना है.
Video: Shakib Al Hasan फिर विवादों में घिरे, सेल्फी ले रहे शख्स को सरेआम जड़ दिया थप्पड़