आईपीएल 2024 से पहले हार्दिक पंड्या के गुजरात टाइटंस को छोड़कर वापस मुंबई इंडियंस में जाने को लेकर मोहम्मद शमी ने चुप्पी तोड़ी है. न्यूज 24 के साथ इंटरव्यू में, मोहम्मद शमी से पूरी कहानी के बारे में पूछा गया जिसपर उन्होंने कहा, 'देखें, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन जा रहा है. आपको टीम का संतुलन देखना होगा. हार्दिक वहां थे, उन्होंने अच्छी कप्तानी की. हमें दोनों संस्करणों में फाइनल तक ले गए और हम एक बार जीते. लेकिन गुजरात ने जीवन भर हार्दिक को साइन नहीं किया था. रुकना या चले जाना उसका फैसला है. अब शुभमन को कप्तान बनाया गया है तो उन्हें अनुभव भी मिलेगा. किसी दिन वह भी जा सकता है. और यह खेल का एक हिस्सा है. खिलाड़ी आते हैं और चले जाते हैं.
NZ vs PAK: कहर बनकर टूटे फिन एलन, तोड़ डाला ब्रेंडन मैकुलम का बड़ा रिकॉर्ड
मोहम्मद शमी ने आगे कहा, 'जब आप कप्तान बनते हैं, तो अपने प्रदर्शन का ध्यान रखते हुए जिम्मेदारी संभालना महत्वपूर्ण होता है. और वो जिम्मेदारी इस बार शुबमन को सौंपी गई है. उनके मन में कुछ बोझ हो सकता है, लेकिन खिलाड़ी कमोबेश वही हैं. इसलिए उसे चिंता करने की जरूरत नहीं है. आपको खिलाड़ियों को अच्छी तरह से प्रबंधित करने और अपने खिलाड़ियों से सर्वश्रेष्ठ निकालने की जरूरत है.'