बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के आगाज से ठीक पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी कंधे की इंजरी के चलते पूरी वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. शमी की जगह पर उमरान मलिक को तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है. बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस बात की जानकारी दी है.
बीसीसीआई ने बताया है कि शमी को एनसीए में मेडिकल टीम की निगरानी में रखा गया है. चोट के चलते शमी भारतीय टीम के साथ बांग्लादेश नहीं गए हैं. बीसीसीआई के अनुसार, शमी को यह चोट टी-20 वर्ल्ड कप के बाद ट्रेनिंग शुरू करने के दौरान लगी है.
शमी को न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई लिमिटेड ओवर सीरीज में आराम दिया गया था. भारतीय अनुभवी तेज गेंदबाज का टेस्ट सीरीज में भी खेलना अब मुश्किल नजर आ रहा है.