भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने क्रिकेट के दो दिग्गजों विराट कोहली और रोहित शर्मा के प्रति खुलकर अपना गहरा सम्मान व्यक्त किया है. तारीफ से भरे एक बयान में शमी ने एक के बाद एक रिकॉर्ड बनाते जा रहे विराट को दुनिया का बेस्ट बल्लेबाज बताया.
इयान बॉथम ने की 'बैजबॉल' की जमकर तारीफ, कहा- इसने टेस्ट क्रिकेट में नई जान फूंक दी
इसके साथ ही शमी ने रोहित को दुनिया का सबसे खतरनाक बल्लेबाज बताया है. शमी का यह बयान भारत के इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट जीतने के बाद आया है, जहां टीम ने 106 रनों से जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है.
शमी ने मीडिया से कहा, 'विराट दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं. उन्होंने अभी तक कई रिकॉर्ड तोड़े हैं. मुझे लगता है कि विराट बेस्ट हैं, जबकि रोहित दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाज हैं.' बता दें कि शमी अभी टखने की चोट से उबर रहे हैं और इसकी वजह से ही वह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं हैं.