IPL 2024: मोहम्मद शमी के चोटिल टखने के ऑपरेशन के बाद अब टांके काट दिए गए हैं. भारतीय तेज गेंदबाज ने बुधवार को कहा कि वह ट्रीटमेंट प्रोसेस के अगले चरण का इंतजार कर रहे हैं.
वनडे विश्व कप में 24 विकेट लेने वाले शमी चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ हाल में समाप्त हुई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में नहीं खेल पाए थे. उन्होंने पिछले महीने अपने चोटिल टखने का ऑपरेशन करवाया था और इस कारण वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भी नहीं खेल पाएंगे.
शमी ने अपनी तीन फोटोज को एक्स पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,‘‘सभी को नमस्कार. मैं अपनी चोट से उबरने की प्रक्रिया का अपडेट देना चाहता हूं. ऑपरेशन को 15 दिन हो गए हैं और हाल में टांके भी काट दिए गए. मैं अपनी इस प्रगति से खुश हूं और ट्रीटमेंट प्रोसेस के अगले चरण का इंतजार कर रहा हूं.’’
इस 33 वर्षीय तेज गेंदबाज ने पिछले साल वनडे विश्व कप के बाद कोई भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार को बताया था कि शमी और एक अन्य तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा आईपीएल में नहीं खेल पाएंगे.
IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स को लगा बड़ा झटका, खतरनाक बल्लेबाज ने लीग से नाम लिया वापिस