ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी ने पाकिस्तान खिलाड़ियों द्वारा भारतीय गेंदबाजों पर लगाए जा रहे आरोपों को लेकर जमकर लताड़ लगाई है. दरअसल, पाक टीम के कई पूर्व क्रिकेटर ने वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय टीम पर टॉस से लेकर गेंद बदलने को लेकर सवाल उठाए थे. इस कड़ी में हसन रजा ने तो यहां तक कह दिया था कि अंपायर भारतीय गेंदबाजों को अलग गेंद दे रहे हैं जो सीम और स्विंग ज्यादा हो रही है.
इस पर शमी ने PUMA को दिए गए इंटरव्यू में कहा, ” मैं किसी को ब्लेम नहीं कर रहा. मैं तो दुआ करता हूं कि और 10 लोग आए ऐसे प्रदर्शन करके.मुझे तो कभी जलन नहीं होती. अगर आप दूसरे की सफलता एंजॉय करना सीख लोगे न तो मुझे लगता है कि बहुत बेहतर खिलाड़ी होंगे आप. मैं कुछ नहीं करता बस जो है ऊपर वाला देने वाला है.”
शमी ने पाक खिलाड़ियों को लेकर कहा, "कई दिनों से सुने जा रहा था जब से वर्ल्ड कप चल रहा था. मैं तो खेल नहीं रहा था. जब खेला तो 5 विकेट लिए.अगले मैच में 4 विकेट लिए फिर से 5 विकेट लिए. कुछ पाकिस्तान के प्लेयर्स को हजम नहीं हो रही बात तो मैं क्या करूं.
IPL 2024: LSG के मेंटर गौतम गंभीर ने छोड़ा टीम का साथ, एक बार फिर थामा KKR का हाथ
शमी ने आगे कहा, “उनके (पाकिस्तानी क्रिकेटर) दिमाग में ये है कि हम बेस्ट हैं, भाई बेस्ट वो होता है जो टाइम पर परफॉर्म करे. मैं उसी को मानता हूं जो हार्डवर्क करे, टाइम पर परफॉर्म करे और अपनी टीम के लिए खड़ा रहे. आप उसमें कंट्रोवर्सी बनाए चले जा रहे हो. तुम्हें बॉल कुछ और कलर की मिली, कुछ कम्पनी की बॉल मिल रही है, ICC ने तुम्हें अलग से दे दिया, सुधर जाओ यार, ये क्या है?”