भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने आखिरकार 'सजदा' विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. वर्ल्ड कप के दौरान श्रीलंका के खिलाफ पांच विकेट लेने के बाद शमी मैदान पर घुटने के बल बैठ गए थे, जिसके बाद कई यूजर्स ने इस पर कमेंट करना शुरू करना शुरू कर दिया था.
Mohammed Shami: अर्जुन अवार्ड के लिए मोहम्मद शमी हुए नामांकित, BCCI ने की सिफारिश- रिपोर्ट
आजतक को दिए इंटरव्यू में शमी ने इस मुद्दे पर बात की. उन्होंने कहा, 'अगर कोई सजदा करना चाहता है, तो उसे कौन रोकेगा? मैं किसी को आपके धर्म से नहीं रोकूंगा, आप किसी को मेरे धर्म से नहीं रोकेंगे. अगर मुझे सजदा करना होगा, तो मैं करूंगा. समस्या क्या है? मैं यह गर्व के साथ कहता हूं कि मैं मुस्लिम हूं. मैं इसे गर्व के साथ कहता हूं कि मैं एक भारतीय हूं.'
बता दें कि शमी को 26 दिसंबर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है.