भारत में हुए वनडे वर्ल्ड कप में अपनी गेंद की चमक बिखेरने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी जल्द ही क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर सकते हैं. शमी ने पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप में अपने गेंदबाजी की चमक बिखेरी थी और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे. इस टूर्नामेंट के बाद उनकी टखने की चोट उभर गई थी, जिसके बाद उनकी लंदन में फरवरी में सर्जरी हुई थी.
ब्रायन लारा हुए भारतीय गेंदबाज के मुरीद, बताया वर्ल्ड का बेस्ट बॉलर; वेस्टइंडीज से खेलने का दिया ऑफर
'न्यूज18' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, शमी के बचपन के कोच बदरुद्दीन ने बताया है कि भारतीय तेज गेंदबाज ने दोबारा से गेंदबाजी शुरू कर दी है. वो फिलहाल पूरे रनअप के साथ गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं, लेकिन बिना किसी परेशानी के गेंद को रिलीज कर पा रहे हैं. कोच ने बताया कि शमी की वापसी पर ज्यादा जानकारी तभी मिलेगी, जब वो एक बार पूरी तरह से गेंदबाजी कर पाएंगे.'
यहां यह बात भी निकलकर सामने आ रही है कि बीसीसीआई अपने प्रमुख गेंदबाज के साथ किसी तरह का जोखिम लेने के लिए तैयार नहीं है. बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया जिम्बाब्वे टूर पर जाएगी. इसके बाद टीम बांग्लादेश की मेजबानी करेगी, जहां दो टेस्ट और तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी. बताया जा रहा है कि शमी बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज का हिस्सा बन सकते हैं.