वर्ल्डकप 2023 में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने हाल ही में क्रिकेट में अपने शुरुआती दिनों के बारे में खुलकर बातचीत की है. प्यूमा के साथ एक इंटरव्यू के दौरान शमी ने अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश रणजी ट्रॉफी टीम के ट्रायल के दौरान कई मौकों पर चयनकर्ताओं ने उन्हें टीम में सिलेक्ट नहीं किया.
शमी ने चयनकर्ताओं के उस चौंकाने वाले जवाब को भी याद किया जब उनके भाई ने शमी के चयन ना होने के कारणों पर सवाल उठाए थे. शमी ने कहा, 'ट्रायल में वहां 1600 लड़के थे और वो 3 दिन तक चलने वाला था. मेरा भाई बोला मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा. यहां मेला चल रहा है. भाई ने चयन प्रमुख से बात की. भाई को उससे ऐसा उत्तर मिला जिसकी उसने जीवन में कभी कल्पना भी नहीं की थी. चयनकर्ता ने भाई से कहा कि अगर तुम मेरी कुर्सी हिला दोगे तो लड़का चुन लिया जाएगा. अन्यथा, क्षमा करें.'