भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे में बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है. सिराज अब इस साल वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में युजवेंद्र चहल को पछाड़ा है. सिराज के नाम अब इस साल 14 मैचों में 23 विकेट हो गए हैं, जबकि चहल के नाम 21 विकेट दर्ज हैं.
टीम इंडिया में पक्की नहीं है KL Rahul और Shreyas Iyer की जगह, सुनील गावस्कर ने बताई वजह
चौंकाने वाली बात यह है कि इस लिस्ट में मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह जैसे प्रमुख गेंदबाजों का नाम शामिल नहीं है. हालांकि, इसकी वजह उनका चोट की वजह से कम मैच खेलना है. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर प्रसिद्ध कृष्णा जबकि चौथे नंबर पर शार्दुल ठाकुर का नंबर है.
सिराज ने बांग्लादेश के खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज के पहले मैच में भी शानदार प्रदर्शन किया था और 32 रन देकर तीन विकेट झटके थे. तब उन्होंने अनामुल हक, मुश्फिकुर रहीम और हसन महमूद को पवेलियन की राह दिखाई थी. हालांकि सिराज का यह प्रदर्शन टीम के काम ना आ सका और भारत यह मैच एक विकेट से हार गया.