टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों मिली शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया की टी-20 टीम में बदलाव की मांग उठ रही है. कई पूर्व क्रिकेटर्स ने टीम में मौजूद सीनियर खिलाड़ियों को यह फॉर्मेट छोड़ने की सलाह तक दे डाली है.
'अगले 12 महीने हो सकते हैं आखिरी', संन्यास लेने का मन बना चुके हैं David Warner
इसी कड़ी में अब मोंटी पनेसर का भी बयान सामने आया है और पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर का भी मानना है कि विश्व कप की करारी हार के बाद भारतीय टीम के कई दिग्गज खिलाड़ी टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.
'टाइम्स ऑफ इंडिया' के साथ बातचीत करते हुए पनेसर ने कहा कि रोहित शर्मा, दिनेश कार्तिक और अश्विन वो बड़े नाम हो सकते हैं, जो टी-20 फॉर्मेट को अलविदा कहेंगे. पूर्व इंग्लिश स्पिनर के मुताबिक समय आ चुका है कि यह खिलाड़ी युवा प्लेयर्स के लिए जगह बनाए.
हालांकि, पनेसर के अनुसार विराट कोहली भारतीय टीम के सबसे फिट खिलाड़ियों में से एक हैं और वह साल 2024 में होने वाले टी-20 विश्व कप में खेलते नजर आ सकते हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार बीसीसीआई टी-20 टीम के भविष्य को लेकर जल्द ही कप्तान रोहित, हेड कोच राहुल द्रविड़ और कोहली के साथ एक मीटिंग करने वाला है.