सचिन तेंदुलकर और महेंद्र सिंह धोनी भारतीय क्रिकेट के ऐसे नाम हैं, जिनका योगदान किसी से छिपा नहीं है. दोनों ही खिलाड़ियों ने अपने करियर में बड़े-बड़े मुकाम हासिल किए हैं. दोनों ही दिग्गज अब एक विज्ञापन की शूटिंग के सिलसिले में एक-साथ दिखे हैं, जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. इसमें दोनों टेनिस कोर्ट के पास नजर आ रहे हैं.
सचिन और तेंदुलकर ने बेशक क्रिकेट में करियर बनाया, लेकिन दोनों टेनिस को भी काफी पसंद करते हैं. दोनों की यह फोटो फैन्स को काफी पसंद आ रही है और यही वजह है कि इसे काफी शेयर किया जा रहा है. फोटो में सचिन और धोनी टीशर्ट और ट्रैक पैंट्स में नजर आ रहे हैं. बता दें कि धोनी और सचिन दोनों ही उस टीम का हिस्सा रहे थे, जिसने 2011 में वर्ल्ड कप जीता था.
IPL खेलने वाले नेपाल के पहले क्रिकेटर Sandeep Lamichhane को पुलिस ने किया अरेस्ट, रेप का लगा है आरोप
सचिन ने जहां 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच खेलकर संन्यास लेने का ऐलान किया था. वहीं धोनी ने 2020 में कोरोना महामारी के बीच अचानक इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेकर सबको चौंका दिया था. हालांकि धोनी ने आईपीएल में खेलना जारी रखा है. उन्होंने अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स को चार बार चैम्पियन बनाया है. यही वजह है कि वह आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं.