भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अरका स्पोर्ट्स मैनेजमेंट नामक कंपनी पर 15 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए रांची की अदालत में मुकदमा दर्ज कराया है. इस कंपनी संग धोनी ने क्रिकेट अकैडमी की स्थापना को लेकर लगभग सात पहले कॉन्ट्रैक्ट किया था.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, करार की शर्तों का पालन न करने पर उन्होंने कंपनी को कई नोटिस दिए थे. लेकिन जवाब न मिलने पर धोनी ने कंपनी को अपनी ओर से दिया गया अधिकार पत्र खत्म कर दिया था.
अब इसी मामले में उन्होंने 15 करोड़ के नुकसान का दावा करते हुए दो पुराने बिजनेस पार्टनर और कंपनी के प्रमुख कर्ता-धर्ता मिहिर दिवाकर और सौम्या विश्वास के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज कराया है.