भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट के साथ-साथ टेनिस के भी दीवाने हैं. यही वजह है कि धोनी यूएस ओपन का क्वार्टर-फाइनल मैच देखने पहुंचे. धोनी को आर्थर ऐश स्टेडियम में देखा गया, जहां वह दुनिया के नंबर वन खिलाड़ी कार्लोस अल्कारेज के पीछे बैठे थे.
वनडे वर्ल्ड कप के बाद Rahul Dravid ले सकते हैं बड़ा फैसला, जानें किस प्लान पर विचार कर रहे हेड कोच
इस दौरान अल्कारेज और एलेक्जेंडर ज्वेरेव के बीच मैच चल रहा था. यह पहला मौका नहीं है, जब धोनी को टेनिस का लुत्फ उठाते देखा गया है. दर्शक दीर्घा में धोनी को देखे जाने के बाद इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
धोनी के साथ उनके कुछ दोस्त भी नजर आ रहे हैं, जो मैच ब्रेक के दौरान एक-दूसरे संग मस्ती मजाक कर रहे हैं. इससे पहले वह पिछले साल यूएस ओपन के दौरान भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव संग मैच देखने पहुंचे थे.