टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएस अधिकारी संपत कुमार के खिलाफ मद्रास हाईकोर्ट में याचिका दर्ज की है. माही ने संपत कुमार पर वकील के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करना का आरोप लगाया है और इसको लेकर कोर्ट से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.
दरअसल, संपत कुमार ने 2013 में हुए स्पॉट फिक्सिंग मामले को लीड किया था और उन्होंने माही पर इस मामले में काफी बयानबाजी की थी. जिसके बाद धोनी ने कोर्ट का सहारा लेते हुए संपत कुमार पर उनकी छवि खराब करने का आरोप लगाया था और हर्जाने के तौर पर 100 करोड़ की मांग कर डाली थी. धोनी की याचिका को कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है और मामले की सुनवाई मंगलवार को की जाएगी.
बता दें कि साल 2014 में कोर्ट ने अंतरिम ऑर्डर पास करते हुए संपत कुमार को धोनी के खिलाफ स्पॉट फिक्सिंग और सट्टेबाजी से जुड़े मामले को लेकर टिप्पणी करने पर रोक लगा दी थी. इसके बावजूद आईपीएस अधिकारी ने धोनी से जुड़े मामले में सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर करते हुए राज्य का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील और सीनियर काउंसिल के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की.