धोनी ने भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया हो लेकिन आज भी वो अपने फैंस के लिए क्रिकेट के भगवान है. धोनी भी अपने फैंस का ख्याल रखने की पूरी कोशिश करते हैं, चाहे वो किसी भी देश का क्यों न हो. हाल ही में धोनी की दरियादिली का एक और ताजा मामला सामने आया है. और इस बार इनका फैन हमारे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से ताल्लुक रखता है.
Stokes के रिटायरमेंट पर सामने आया Kohli का रिएक्शन, इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान को दिया ट्रिब्यूट
दरअसल इस कहानी की शुरुआत पिछले साल वर्ल्ड कप के दौरान हुई थी जब पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हैरिस रउफ ने उस दौरान टीम इंडिया के मेंटर रहे दिग्गज बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी से उनके ऑटोग्राफ के साथ जर्सी मांगी थी. उन्होंने धोनी से खास तौर पर उनकी चेन्नई सुपर किंग्स की जर्सी मांगी थी. धोनी ने आखिरकार उनकी मांग पूरी की और एक साल बाद जनवरी में ऑस्ट्रेलिया में उनके लिए ये जर्सी भिजवाई. हैरिस ने इस बात का खुलासा 'द ग्रेड क्रिकेटर' नामक यूट्यूब चैनल से बातचीत के दौरान की. उस वक्त धोनी का शुक्रिया अदा करते हुए उन्होंने एक खास ट्वीट भी किया था.
इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि जब वो नेट बॉलर थे तो हार्दिक ने उनका आत्मविश्वास बढ़ाया था. बता दें कि हैरिस रउफ ने जनवरी 2022 में पाकिस्तान के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था.