MS Dhoni's New Hair Style: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी के दुनिया भर में बड़ी संख्या में फैंस मौजूद हैं. सोशल मीडिया पर करोड़ों लोग धोनी को फॉलो करते हैं. धोनी केवल क्रिकेट को लेकर ही नहीं, बल्कि अलग-अलग हेयरस्टाइल रखने को लेकर भी जाने जाते हैं.
वहीं, सोशल मीडिया पर अब उनका एक ऐसा लुक देखने को मिला है, जिसने फैंस के होश उड़ाकर रख दिए है. मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट आलिम हकीम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर धोनी के साथ फोटो शेयर की है.
Asian Games 2023: राष्ट्रगान के समय भावुक हो गए साई किशोर, आंखों से बह निकले आंसू
इन फोटो में धोनी ने काले रंग की टी- शर्ट पहनी हुई है और काले रंग का चश्मा लगाया हुआ है. इसके साथ ही धोनी लंबे बालों में भी नजर आ रहे हैं. धोनी के इस हेयरस्टाइल को देखने के बाद फैंस को 2007 वाले धोनी याद आ गए है, जब धोनी लंबे बाल रखते थे. ऐसे में धोनी के पुराने लुक में माही काफी यंग और हैडसम दिखाई दे रहे हैं.