भारत के महान कप्तान एमएस धोनी आईपीएल 2023 के लिए जमकर पसीना बहा रहे हैं. हाल ही में उनकी प्रैक्टिस वीडियो काफी वायरल हुई थी. लेकिन अब उनकी एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है, जहां वह पुलिस अधिकारी के रूप में दिखाई दे रहे हैं.
अपने सबसे बड़े 'मिशन' के लिए जुटी कंगारू टीम, भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए शुरू की तैयारियां
बताया जा रहा है कि वायरल हो रही तस्वीर एक विज्ञापन की है, जिसमें धोनी के साथ कुछ पुलिसकर्मी दिखाई दे रहे हैं. धोनी का यह नया लुक देखकर उनके फैन्स की बेताबी बढ़ चुकी है और वह इस एड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
बता दें कि धोनी ने 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था, लेकिन आईपीएल में वह अब भी खेलते हैं. वह इस साल चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करते नजर आएंगे.