टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी को 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए निमंत्रण मिला है. झारखंड बीजेपी संगठन मंत्री कर्मवीर सिंह ने सोमवार को महेन्द्र सिंह धोनी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण पत्र दिया.
बता दें कि धोनी से पहले सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और हरभजन सिंह को न्योता दिया जा चुका है. कर्मवीर सिंह ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा, ”हमने 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से उन्हें धोनी को निमंत्रण कार्ड सौंपा.”
धोनी इन दिनों अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं. हालांकि, मार्च महीने में शुरू होने वाले (संभावित) आईपीएल 2024 सीजन में फिर एक बार धोनी चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. 5 बार सीएसके को खिताब जिताने वाले माही का यह आखिरी आईपीएल सीजन माना जा रहा है. ऐसे में कैप्टन कूल के फैंस के लिए ही नहीं, बल्कि खुद धोनी के लिए आगामी आईपीएल सीजन बेहद खास होगा.
बता दें कि इस प्राण प्रतिष्ठा में लगभग 7,000 लोग समारोह में शामिल होंगे. इसमें राजनेता, सिनेमा से जुड़ी तमाम हस्तियां, खेल जगत से जुड़े सितारें और कई बड़े उद्योगपतियों के अलावा विदेश से लगभग 100 प्रतिनिधियों को निमंत्रण दिया गया है.
Cooch Behar trophy: प्रखर चतुर्वेदी ने 404 रन ठोक कर रचा इतिहास, तोड़ा युवराज सिंह का सबसे बड़ा रिकॉर्ड