अपने नए अंदाज और नए अवतार से चौंकाने की एमएस धोनी की पुरानी आदत रही है. माही का नया अंदाज और नया स्टाइल हमेशा ही फैन्स को भी बेहद रास आता है. अब एकबार फिर भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक रहे धोनी का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है.
दरअसल, माही ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह ट्रैक्टर चलाते हुए खेत की जुताई करते हुए नजर आ रहे हैं.धोनी के साथ वीडियो में कुछ किसान भी दिखाई दे रहे हैं.सोशल मीडिया पर फैन्स को माही का यह निराला अंदाज बेहद पसंद भी आ रहा है.धोनी ने कैप्शन में लिखा, 'कुछ नया सीखना अच्छा रहा, लेकिन काम को खत्म करने में बेहद ज्यादा समय लग गया'.