MS Dhoni Viral Video: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी की एक वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा कर रख दी है. दरअसल, इस वीडियो में धोनी एक पार्टी के दौरान हुक्का पीते हुए नजर आ रहे है. इतना ही नहीं, इस दौरान हाथ में हुक्का थामे हुए माही जमकर धूंआ भी छोड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं.
इस वायरल वीडियो पर फैंस नाखुशी जताते हुए 'कैप्टन कूल' की आलोचना कर रहे हैं, तो कई फैंस इस वीडियो को लेकर धोनी के सपोर्ट में खड़े हैं. बता दें कि एडिटरजी इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. सोशल मीडिया पर धोनी वैसे खुद इतने एक्टिव नहीं रहते, लेकिन उनके फैंस माही की एक झलक पाने और उनसे जुड़ी हर बात जानने के लिए उत्सुक रहते हैं.
यही वजह है कि इस वीडियो के सोशल मीडिया पर आते ही यह कुछ ही देर में वायरल हो गई. इस वीडियो पर धोनी के कई फैंस का कहना है कि वीडियो में हुक्का पीते दिख रहे शख्स धोनी नहीं है. तो कुछ फैंस का मानना है कि अगर वीडियो में धोनी है भी, तो वे किसी भी तरह के नशे का विज्ञापन नहीं कर रहे हैं, ये उनकी पर्सनल लाइफ का पार्ट है, जिसे इतना सीरियस नहीं लेना चाहिए. कुछ फैंस का तो ये भी कहना है कि यह वीडियो इसलिए बनाई गई है ताकि धोनी की साफ-सुथरी इमेज को खराब किया जा सके.
भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए चुने गए स्टार स्पिनर राशिद खान, लेकिन खेलना मुश्किल