महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट जगत का ऐसा नाम है, जिसे किसी पहचान की जरूरत नहीं है. इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अब धोनी ने नई पारी की शुरुआत की है. उन्होंने अपना प्रोडक्शन हाउस खोला है, जहां वह फिल्म का निर्माण करेंगे. धोनी के प्रोडक्शन हाउस का नाम 'धोनी इंटरटेनमेंट' है, जो साउथ सिनेमा में काम करेगा.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, धोनी तमिल, तेलगू और मलयालम भाषा में फिल्में बनाएंगे. इन भाषाओं में फिल्म बनाने के पीछे की एक वजह धोनी का चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़ा होना भी है. धोनी चेन्नई को चार बार आईपीएल चैम्पियन बना चुके हैं और यही वजह है कि वह साउथ में काफी फेमस हैं. लोग उन्हें थाला के नाम से पुकारते हैं.
'मेरे जैसा जल्दी सिक्स कोई नहीं लगा सकता', मैच जिताने के बाद इस भारतीय बल्लेबाज ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि धोनी एंटरटेनमेंट का स्वामित्व महेंद्र सिंह धोनी और उनकी पत्नी साक्षी सिंह धोनी के पास है. विकास हसीजा धोनी एंटरटेनमेंट में बिजनेस हेड हैं. प्रोडक्शन हाउस ने अब तक तीन प्रोजेक्ट्स पर काम किया है. इसमें रोअर ऑफ द लायन, ब्लेज टू ग्लोरी और द हिडन हिंदू का नाम शामिल है.