रांची में होने वाले पहले टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले से पहले भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी की टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में एंट्री हुई. बीसीसीआई द्वारा शेयर किए गए वीडियो में माही हार्दिक समेत सभी खिलाड़ियों के संग बातचीत करते हुए नजर आए.
ICC अवॉर्ड्स में Babar Azam की बल्ले-बल्ले, बने साल 2022 के मेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर
वीडियो में धोनी के साथ शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव नजर आ रहे हैं. माही टीम के सपोर्ट स्टाफ से भी मिलते हुए दिखाई दे रहे हैं.
बता दें कि धोनी रांची के मूल निवासी ही हैं और वह रांची में मैच होने पर अक्सर ही टीम इंडिया के खिलाड़ियों से मिलने पहुंचते हैं. वनडे सीरीज को 3-0 से अपने नाम करने के बाद हार्दिक पांड्या की अगुवाई में भारतीय टीम को पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच में शुक्रवार को न्यूजीलैंड से भिड़ना है.